वीर सावरकर की जयंती पर माल्यार्पण व पौधारोपण
उज्जैन | अखिल भारतीय हिंदू समाज ने स्वातंत्र्य वीर सावरकर की 142वीं जयंती मंगलवार को मुनिनगर तालाब के पास स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई।
जिला मीडिया प्रभारी पंकज सिसौदिया ने बताया अतिथि महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष पं. गोपाल व्यास ने इस अवसर पर पौधारोपण कर कार्यक्रम में मौज्ूद सभी लोगों से एक-एक पौधा लगाने का अनुरोध किया गया। संत महासभा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पं. नीलेशानंद तिवारी, उज्जैन जिला अध्यक्ष पं. गौरव शर्मा, नगर उपाध्यक्ष राजेश रामी, नगर मंत्री आनंद शर्मा, राहुल मिश्रा सहित महासभा पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।