top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले के 95 नर्सिंग होम की फायर सेफ्टी की रिपोर्ट 7 दिन में देना होगी

जिले के 95 नर्सिंग होम की फायर सेफ्टी की रिपोर्ट 7 दिन में देना होगी


गुजरात के गेम जोन में हाल ही में हुई आग लगने की भीषण घटना की आंच उज्जैन तक पहुंच गई है। सभी जगह फायर सेफ्टी को लेकर प्रशासन को अलर्ट किया है। जिले के 95 नर्सिंग होम समेत 57 सरकारी अस्पतालों से भी फायर सेफ्टी की जानकारी मांगी है।

जिले के सभी रजिस्टर्ड नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी को लेकर सुरक्षा प्रावधानों की निगरानी का काम सीएमएचओ को दिया है। सात दिन में शासन ने इसकी रिपोर्ट मांगी है। शासन ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग समेत फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र जारी करने नगर निगम के नगरीय निकाय विकास विभाग को भी अलर्ट किया है।

वे प्रत्येक नर्सिंग होम में प्रशासनिक टीम के साथ जांच करने जाएंगे व शासन को इसकी रिपोर्ट देंगे। जहां अग्नि सुरक्षा के इंतजाम अथवा खामी पाई जाती है, उसे लेकर शासन कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाएगा। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने बताया कि ​नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी को लेकर शासन से बुधवार को ही पत्र आया है व जांच शुरू कर रहे हैं, ताकि 7 दिन में शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके। जिले में सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच व इलेक्ट्रॉनिक ऑडिट होगा। फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त तो नहीं हुई चैक किया जाएगा। जहां जैसी स्थिति मिलेगी, वैसी रिपोर्ट शासन तक भेजेंगे, बाकी निर्णय वहीं से लिया जाएगा।

Leave a reply