MPTAAS पोर्टल पर आवेदन की अन्तिम तिथि 31 मई
उज्जैन 28 मई- MPTAAS PORTAL पर अनुसूचित जाति हेतु वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 हेतु
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ती/आवास सहायता योजना हेतु पुनः नवीन/नवीनीकरण छात्रों हेतु पोर्टल प्रारंभ हो चुका
है। पोर्टल पर प्रदर्शित अनुसार वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन विगत वर्षों की तुलना में
काफी कम दर्ज हुए हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों हेतु वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में ऑनलाइन डाटा
अपलोड करने एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिये 31 मई अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। जिला
संयोजक ने बताया कि उक्त तिथि के पूर्व प्रवेशित पात्र छात्रों के आवेदन पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।
पोर्टल बंद होने पर ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहे छात्रों की समस्त जवाबदारी संस्था प्रमुख/प्राचार्य
की रहेगी।