एसएचसी एप के माध्यम से खेतों की मिट्टी के नमूने लिये गये खरीफ कृषि पखवाड़े के अन्तर्गत कृषकों की बैठक लेकर खेती से सम्बन्धित विविध जानकारी दी गई
उज्जैन 28 मई- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में चलाये जा रहे खरीफ
कृषि पखवाड़े के अन्तर्गत उज्जैन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हमीरखेड़ी में कृषकों की बैठक आयोजित
कर आगामी खरीफ में बोई जाने वाली फसलों के बारे में तकनीकी जानकारी कृषि विभाग के कृषि विस्तार
अधिकारी श्री अविनाश गुजराती द्वारा दी गई। बैठक के बाद एसएचसी एप के माध्यम से कृषकों के खेत
पर जाकर मिट्टी के नमूने एकत्रित किये गये।