top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन को ग्रीन शहर बनाने हेतु 15 जून से प्रत्येक नागरिक करें पौधा रोपण - महापौर श्री मुकेश टटवाल

उज्जैन को ग्रीन शहर बनाने हेतु 15 जून से प्रत्येक नागरिक करें पौधा रोपण - महापौर श्री मुकेश टटवाल


उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा उज्जैन वासियों से अपील की गई है की वे 15 जून से अपने घर तथा घर के आसपास रिक्त भूमि पर 1 पौधा अवश्य रोप तथा उज्जैन को ग्रीन शहर बनाने में अपना सहयोग करे।आपने अपनी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया है की वे एक पौधा रोप और उसके बड़े होने तक उसकी देख रख करें। जिससे वर्तमान में शहर वासियों को जिस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है उससे राहत मिल सके।

Leave a reply