बीबीए फर्स्ट ईयर की परीक्षा में तीन विद्यार्थी नकल करते पकड़ाए
बीबीए फर्स्ट ईयर की परीक्षा में तीन विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए, जिनके खिलाफ विक्रम विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नकल का प्रकरण बनाते हुए कार्रवाई की है। मंगलवार दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य विक्रम विश्वविद्यालय के सुमन मानविकी भवन में बीबीए फर्स्ट ईयर की परीक्षा चल रही थी। यहां तीनों छात्रों को नकल करते पकड़ा। पिछले साल भी उक्त तीनों फर्स्ट ईयर की रेगुलर एक्जाम में भी नकल करते पकड़े गए थे। कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया इस संदर्भ में पता कर बता पाऊंगा।