विधायक मालवीय, कलेक्टर सिंह और एसपी शर्मा को सौंपा ज्ञापन
पुलिस थाना क्षेत्र घट्टिया के अंतर्गत ग्राम बिछड़ौद में 22 मई 2024 को बिछड़ौद के यूको बैंक कर्मचारी लखन राठौर हत्याकांड के मामले में क्षत्रिय राठौर समाज उज्जैन, क्षत्रिय राठौर समाज बिछड़ौद के साथ-साथ ग्रामीण अब एकजुट होकर आरोपियों के मकानों को तोड़ने की मांग कर रहे हैं।
इसे लेकर सोमवार को क्षत्रिय राठौर समाज उज्जैन एवं बिछड़ौद के सैकड़ों सदस्यों के साथ ग्रामीण और महिलाएं विधायक एवं कलेक्टर, एसपी कार्यालय पहुंचे। समाज के सदस्यों, महिलाओं और ग्रामीणों ने विधायक सतीश मालवीय, कलेक्टर नीरजकुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मकान तोड़ने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि लखन राठौर की हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस दौरान पार्षद एवं एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, शिवनारायण राठौर, तेजकुमार राठौर, राजेंद्र परमार, विजय राठौर, संतोष राठौर, मदनलाल राठौर, गोपाल राठौर, राहुल राठौर आदि मौजूद रहे।