फ्रीगंज का नया ब्रिज अब चामुंडा माता चौराहा से मक्सी रोड की तरफ बनेगा
फ्रीगंज ब्रिज के समानांतर नया ब्रिज बनने से पहले लेफ्ट-राइट शुरू हो गया है यानी मक्सी रोड की तरफ ब्रिज उतरेगा, जो कि चामुंडा माता चौराहा से शुरू होकर मिल की जमीन से होते हुए मक्सी रोड तक बनेगा। इसमें इंदौर टैक्सटाइल्स मिल व बिनोद-बिमल मिल की जमीन का उपयोग हो सकेगा।
सेतु निगम व रेलवे सिविल के इंजीनियर्स व अफसरों ने ब्रिज निर्माण की संभावनाओं को मिल की जमीन की तरफ तलाशा। इसमें यह बात सामने आई है कि मिल की जमीन का उपयोग ब्रिज निर्माण में किया जा सकता है। ऐसे में निजी जमीन का अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अड़चनें भी नहीं आएगी। जिसे लेकर अब फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि ब्रिज दूसरी तरफ बनाया जाता है तो क्या स्थिति रहेगी यानी अधिग्रहण कितना करना होगा और कितना मुआवजा देना होगा।
रिपोर्ट सामने आने के बाद फाइनल निर्णय किया जाकर टेंडर लगाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। सिंहस्थ-2028 के पहले टू-लेन ब्रिज का निर्माण पूरा किया जाएगा। इसके बाद पुराने ब्रिज और नए ब्रिज पर वन-वे सिस्टम लागू किया जाएगा। इसमें एक तरफ से वाहन आ सकेंगे और दूसरी तरफ से वाहन जा सकेंगे। जिससे पुराने शहर से फ्रीगंज सीधे कनेक्ट हो सकेगा और आवागमन में भी आसानी होगी।
नए ब्रिज निर्माण के लिए करीब 92.76 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं। सेतु निगम के एसडीओ आरके कटारिया के मुताबिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि ब्रिज दूसरी तरफ बनाया जाता है तो क्या स्थिति रहेगी यानी अधिग्रहण कितना करना होगा और कितना मुआवजा देना होगा। रिपोर्ट सामने आने के बाद फाइनल निर्णय किया जाकर टेंडर लगाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी।