top header advertisement
Home - उज्जैन << सुस्त बिजली अमले को जगाने के लिए कलेक्टर नीरजकुमार सिंह अलसुबह मैदान में उतर गए।

सुस्त बिजली अमले को जगाने के लिए कलेक्टर नीरजकुमार सिंह अलसुबह मैदान में उतर गए।


सुस्त बिजली अमले को जगाने के लिए कलेक्टर नीरजकुमार सिंह अलसुबह मैदान में उतर गए। उन्होंने मंगलवार सुबह मक्सी रोड पावर ग्रिड और श्री महाकालेश्वर मंदिर पावर ग्रिड का औचक निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने पावर ग्रिड कार्यालय में आम लोगों की बिजली संबंधी शिकायतों के रजिस्टर का अवलोकन कर शिकायतों के निराकरण की स्थिति देखीं। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को रैंडमली कॉल लगवाकर उनकी समस्या के निराकरण की जानकारी भी ली। बत्ती गुल की शिकायतों के निराकरण में देरी पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई।

उन्होंने निर्देश दिए कि 1912 और जोन वाइस जारी हेल्पलाइन नंबर का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। बिजली संबंधी शिकायत प्राप्त होते ही उनका तेजी से निराकरण करने के गंभीरता से प्रयास करें, ताकि आमजन को बिजली संबंधी किसी प्रकार की परेशानी न हो। बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री मैदानी स्तर पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाओं की सतत मॉनीटरिंग करें।

विद्युत मेंटेनेंस का कार्य अच्छे से किया जाए, ताकि बारिश के दौरान बार-बार बिजली बंद होने से लोगों को असुविधा न हो। हीटवेव में बिजली बंद होने से शहर में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायतें अफसरों तक पहुंची हैं कि उनकी बिजली बंद की शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं किया जा रहा है।

हीटवेव के बीच बिजली बंद होने की शिकायतें लगातार मिलने के बाद मंगलवार को बिजली कंपनी के सीई मुख्य अभियंता बीएल चौहान व अधीक्षण यंत्री एसई पीएस चौहान ने नई सड़क जोन के अंतर्गत महाकाल घाटी क्षेत्र में निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई पर चर्चा की और उनसे बिजली सप्लाई पर फीडबैक भी लिया। क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में आरडीएसएस व एसएसटीडी के तहत लगे पांच नए डीटीआर के कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह ने सीएम राइस स्कूल भवन निर्माण के संबंध में प्रस्तावित जाल सेवा निकेतन स्कूल की भूमि का मौका मुआयना किया।

Leave a reply