फोटोग्राफर ने फोटो देने बुलाया, तलवार मारने दौड़ा-वीडियो
फोटोग्राफी का काम करने वाले युवक ने सोमवार रात को एक युवक को फोटोग्राफ देने के लिए बुलाया था। दोनो के बीच विवाद के बाद फोटोग्राफर एक अन्य साथी के साथ युवक को मारने के लिए तलवार लेकर दौड़ा। फरियादी युवक ने एक मकान की बाउंड्री में घुसकर जान बचाई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है।
माधवनगर थाना क्षेत्र के वल्लभनगर में रहने वाले जितेंद्र आंजना ने बताया कि सोमवार को रात करीब 12 बजे फोटोग्राफी का कार्य करने वाले रोहित पिता नरेंद्र सिंह निवासी कचंनपुरा का फोन आया था कि नालंदा स्कूल तक आकर फोटोग्राफ ले जाओ। जब जितेंद्र वहां पहुंचा तो रोहित के साथ उसका साथी प्रतीक व अन्य एक युवक खड़ा था। जितेंद्र ने फोटो मांगे तो उनके बीच विवाद हुआ। इस दौरान रोहित और प्रतीक हाथ में तलवार व चाकू लेकर जितेंद्र को मारने दौड़े। जितेंद्र ने दौड़कर एक मकान की बाउंड्री में घुसकर जान बचाई।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मंगलवार को जितेंद्र अपने साथी निकितेश देसाई के साथ माधवनगर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जितेंद्र का कहना है कि आरोपी रोहित ने उसके यहां विवाह समारोह में फोटोग्राफी का कार्य किया था। कार्यक्रम के बाद पैसे देने के बाद भी फोटो नही दे रहा था। इसके बाद फोटो लेने बुलाया और तलवार लेकर दौड़ लगा दी। यदि मैं तेजी से नही भागता तो घायल हो जाता या जान भी जा सकती थी। मामले को लेकर थाना प्रभारी राकेश भारती ने कहा कि जितेंद्र आंजना की शिकायत पर रोहित व अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को राउंडअप किया गया है।