विश्वविद्यालय के कर्मचारी बेजुबानो को गर्मी से बचाने के लिये कर रहे प्रयास उनके पानी पीने आदि की कर रहे व्यवस्था
उज्जैन- गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। नौतपा के चलते सूरज आग उगल रहा है। भीषण गर्मी के कारण इंसानों का हाल बेहाल हो रहा है तो बेजुबान जानवरों और पक्षियों पर क्या बीत रही होगी। पारा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और चिलचिलाती धूप ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। बंदर, मोर आदि भी गर्मी के कारण परेशान हो रहे है। गर्मी से राहत के लिए भटक रहे बंदर मोर पक्षी आदि के लिये विश्वविद्यालय के कर्मचारी बेजुबानो को गर्मी से बचाने के लिये प्रयास कर रहे है। उनके पानी पीने आदि की व्यवस्था कर रहे है।