इंदौर का श्रद्धालु शिप्रा नदी में डूबा
रविवार को इंदौर से सात लोग देव दर्शन करने उज्जैन आए थे। रात में काल भैरव के दर्शन करने के बाद रात में सभी लोग शिप्रा नदी स्थित नृसिंह घाट पर पहुंचे। इस दौरान एक श्रद्धालु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले श्रद्धालु डूब गया। सुबह तक एसडीआरएफ की टीम खोजबीन करती रही, लेकिन युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर के सुंदर नगर में रहने वाला शुभम कुशवाह उम्र 28 साल रविवार को वह अपने भाई रवि ओर अन्य 6 लोगों के साथ देव दर्शन के लिए कार से उज्जैन आया था। दिनभर उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे। रात में वे कालभैरव मंदिर में दर्शन के बाद वहां से सीधे नृसिंहघाट नहाने आ गए। नहाने के दौरान शुभम गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबते देख साथियों ने बचाने के लिए आवाज लगाई, जिस पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई थी। पुलिस ने मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया। युवक की खोजबीन शुरू कर दी। रातभर तलाश चलती रही।