top header advertisement
Home - उज्जैन << मतगणना के दिन बिजली सतत चले और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो

मतगणना के दिन बिजली सतत चले और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो


उज्जैन| कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 4 जून को उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्रअन्तर्गत आने वाली सातों विधानसभाओं की मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या,सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं के मतगणना कक्ष में आगमन-निर्गमआदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी लाइव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। उन्होंने मतगणना के दिन विद्युत की सतत आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो।

Leave a reply