चरक की कुछ लिफ्ट बंद पड़ी, ठेकेदार का मेंटेनेंस रद्द कर पैनल्टी लगाई
जिला अस्पताल को चरक भवन व माधवनगर में शिफ्ट किया जाना है, जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। सबसे पहले चरक भवन में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। यहां कि कुछ लिफ्ट बंद पड़ी है, जिसे लेकर सीएमएचओ ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को जानकारी दी थी। सीएमएचओ डॉक्टर अशोक कुमार पटेल ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के बाद वर्तमान ठेकेदार का लिफ्ट का मेंटेनेंस रद्द कर दिया है व उस पर पैनल्टी भी लगाने जा रहे है।
जल्द ही बंद लिफ्टों के सुधार कार्य के लिए नए टैंडर जारी किए जाएंगे। चरक अस्पताल में कुछ जगह एसी की समस्या भी बनी हुई है, जिसमें तकनीकी खराबी को लेकर सुधार कार्य कराया जाना है, इसके भी टैंडर जल्द जारी किए जाएंगे। चरक अस्पताल में सीवरेज की बड़ी समस्या अस्पताल की आरएमओ डॉक्टर निधि जैन ने बतायी थी वह कहा था कि सबसे शिफ्टिंग से पहले चरक में सीवरेज लाइन सुधरवाना होगी जो कई जगह से चौक हो रही है। सीएमएचओ ने बताया कि सीवरेज को लेकर भी प्लानिंग चल रही है।