top header advertisement
Home - उज्जैन << बार-बार गुल हो रही बत्ती, गर्मी में लोग परेशान

बार-बार गुल हो रही बत्ती, गर्मी में लोग परेशान


बिजली गुल की समस्याओं के निराकरण की सख्ती के बीच विद्युत सप्लाई बिगड़ती जा रही है। इंदौर रोड पर सोमवार को डीटीआर- 9080054 हैवी स्विच के बी फेस में स्पार्क हो गया, जिससे बत्ती गुल हो गई। बिजली कंपनी की उच्चदाब मेंटेनेंस टीम ने 11 केवी त्रिवेणी विहार फीडर को बंद कर दिया। ऐसे में इंदौर रोड की कॉलोनियों के रहवासियों को भीषण गरमी में बगैर बिजली के रहना पड़ा।

बिजली कंपनी के अफसरों का कहना है कि सुधार कार्य के लिए सप्लाई बंद की गई थी। 15 मिनट बाद सप्लाई चालू हो गई। फाल्ट व ट्रिपिंग की प्रमुख वजह प्रॉपर मेंटेनेंस नहीं होना व खराब ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जाना है। इधर शहर में बार-बार बिजली गुल होने से शहरवासी परेशानी का सामना कर रहे है।

बिजली बंद तो करें शिकायत

  • महानंदा जोन 0734 2920115
  • महाश्वेता जोन 0734 2920113
  • कियोस्क जोन 0734 2920112
  • मक्सी रोड जोन 0734 2920118
  • वल्लभ नगर जोन 0734 2990745
  • खेड़ापति जोन 0734 2990748
  • नई सड़क जोन 0734 2990746
  • छत्री चौक जोन 0734 2990751
  • कार्तिक मेला जोन 0734 2990749

Leave a reply