top header advertisement
Home - उज्जैन << सड़क के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण

सड़क के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण


विक्रम विश्वविद्यालय में 24 मई को इंजीनियरिंग विभाग में आयोजित जॉब फेयर, केरियर काउंसलिंग के दौरान हॉल में पीएम और सीएम के फ्लेक्स लगे हुए थे। जबकि जिले में अभी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है। मामले को लेकर एनएसयूआई ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को देकर आचार संहिता उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर रंजना पाटीदार को सौंप कर विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि 24 मई को विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग में जॉब फेयर और करियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ है। कार्यक्रम स्थल पर ही पीएम और सीएम के फ्लेक्स लगे हुए थे। इसी कार्यक्रम में अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे कर रहे थे। जबकि अभी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता जारी जो चुनाव के परिणाम आने तक जारी रहेगी। इस तरह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। इस विषय में आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण कायम किया जाए। ज्ञापन देने के दौरान हिमांशु शुक्ल, मयंक सिंह राजपूत, तरूण परिहार, लक्की शर्मा, ज्योतिराज सिहं चौहान मौजूद थे।

Leave a reply