top header advertisement
Home - उज्जैन << 4 जून को होगी मतगणना सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया

4 जून को होगी मतगणना सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया


उज्जैन 27 मई- लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभा
कक्ष में सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।  इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री महेंद्र सिंह कवचे मौजूद थे। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ वी.के. सुखवानी द्वारा दिया गया।
     प्रशिक्षण में जानकारी दी गई की लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना 4 जून मंगलवार को प्रातः 8:00
बजे से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में की जाएगी । इसमें उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत उज्जैन
में आने वाले समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं‌। मतगणना विभिन्न चक्रों
में की जाएगी। सबसे अधिक चक्र (कुल 21)  उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के होंगे।
      प्रशिक्षण के दौरान आरपी एक्ट- 1951 के लीगल प्रोविजन तथा कंडक्ट का इलेक्शन रूल्स- 1961 के बारे में
विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि कंडक्ट आफ इलेक्शन रूल 1961 के नियम 51 के अंतर्गत मतदान
तिथि से कम से कम एक सप्ताह पूर्व अभ्यार्थियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना की दिनांक, समय
और स्थान संबंधी लिखित सूचना दी जाए और पावती ली जाए। साथ ही सूचना में गणना हेतु लगने वाली टेबलों की
संख्या से भी अवगत कराया जाए।

Leave a reply