भोपाल से आई टीम द्वारा सीवर जेटिंग क्लीनिंग मशीन से की जा रही 1600 एमएम सिवरेज लाइन की सफाई -आयुक्त श्री आशीष पाठक
उज्जैन- वर्षा ऋतु के दौरान चैंबर ओवर फ्लो ना हो इस हेतु निगम द्वारा इनकी विशेष सफाई का कार्य करवाया जा रहा है।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बताया गया वर्षा ऋतु के दौरान रूद्रसागर से चक्रतीर्थ तक डली 1600 एम एम सिवरेज लाइन की सफाई का कार्य नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा भोपाल नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है।
भोपाल नगर निगम से प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री राजेंद्र त्रिवेदी की 10 कर्मचारियों की टीम एवम् नगर निगम पीएचई टीम द्वारा सीवर जेटिंग क्लियर मशीन द्वारा रूद्रसागर से चक्रतीर्थ तक 1600 एम एम सिवरेज लाइन के चेंबरो के ओवर फ्लो होने की समस्या के निराकरण एवम् उनकी सफाई एवम् संधारण का कार्य किया जा रहा है।
संधारण कार्य होने के पश्चात सिवरेज का पानी चक्रतीर्थ पंप हाउस से सीधे सदावल एसटीपी प्लांट पर जायेगा। नगर निगम उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, प्रभारी कार्यपालन भोपाल राजेंद्र त्रिवेदी, कार्यपालन यंत्री पी एच ई एन के भास्कर, सहायक यंत्री मनोज खरात, गायकवाड जी, जावेद कुरेशी आदि ने रामघाट से चक्रतीर्थ तक चैंबर की सफाई कार्य का निरीक्षण किया।