महापौर ने किया अयोध्या महापौर का सम्मान
उज्जैन- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की नगरी अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी जी सपत्नीक परिवार का बाबा महाकाल की नगरी में आगमन पर महापौर मुकेश टटवाल ने निवास पर स्वागत अभिनंदन किया बाबा महाकाल के महाकाल लोक निर्माण के पश्चात नगर के विकास एवम सर्वे के मुताबिक उज्जैन में सर्वाधिक पर्यटकों की आने पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी महापौर मुकेश टटवाल ने अयोध्या महापौर से साझा की अयोध्या महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी द्वारा उज्जैन नगरी में मेरे हृदय में राम व्याखान कार्यक्रम करने की मंशा आगामी दिनों में जाहिर की महापौर मुकेश टटवाल ने महापौर महंत गिरीशपति जी त्रिपाठी एवम परिवार का बाबा महाकाल स्मृति चित्र, फूलों से बनी हुई अगरबत्ती पैकेट प्रदान कर सम्मान किया।