top header advertisement
Home - उज्जैन << घट्टिया के शब्बीर हुसैन की अल्ट्रा यूनाइटेड एलएलपी में सोमवार को भीषण आग लग गई।

घट्टिया के शब्बीर हुसैन की अल्ट्रा यूनाइटेड एलएलपी में सोमवार को भीषण आग लग गई।


घट्टिया के शब्बीर हुसैन की अल्ट्रा यूनाइटेड एलएलपी में सोमवार को भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में टायर से कलर बनाने का काम होता था। फैक्ट्री में लगी आग के बाद फायर ब्रिगेड को सुचना की गई. बताया गया कि टायर फैक्ट्री में बॉयलर में काम चल रहा था। एसडीएम राजाराम करजारे ने बताया कि अचानक आग लगी करीब 10 टन टॉयर और मशीन जल गई है। इस दौरान अचानक आग फैल गई। ग्रामीण जनों की शिकायत पर पूर्व में इस फैक्ट्री को एसडीएम ने पंचनामा बनाकर कर दिया सील कर दिया था।

Leave a reply