धार्मिक आस्था के चलते रहवासियों को निः शुल्क तीर्थ यात्रा पर भेजा
महिदपुर- ग्रामीणों को पशुपति नाथ, आवरी माता, भादवा माता, सांवरिया सेठ मंदिर, चित्तौड़ किला आदि स्थानों पर दो दिवसीय यात्रा पर भेजा गया। ग्राम पंचायत बिनपुरा के सरपंच राकेश आंजना ने धार्मिक आस्था के चलते रहवासियों को निः शुल्क तीर्थ यात्रा कराई। धार्मिक आस्था के चलते रहवासियों को निः शुल्क तीर्थ यात्रा पर भेजा।