top header advertisement
Home - उज्जैन << विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाएं : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाएं : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह


उज्जैन / कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित समयसीमा की बैठक में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर एमपीईबी के हेल्पलाइन नंबर 1912 और जोनवाइस जारी हेल्पलाइन नंबर पर स्वयं कॉल कर शिकायतों के निराकरण की गुणवत्ता परखी। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण हो यह सुनिश्चित किया जाएं।
उन्होंने नगरनिगम को निर्देश दिए कि घाटों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। घाटों का सौंदर्यीकरण कराएं। जिसके लिए एक डेडीकेटेड टीम लगाई जाएं। घाटों की सफाई, काई को हटाने , व्यवस्थित लाइटिंग लगाने की कार्यवाही की जाएं। पेंटिंग के इच्छुक बच्चों से घाटों पर पेंटिंग कराई जाएं। गंगा दशमी की तैयारियां भी शुरू करें।उन्होंने पेयजल व्यवस्था के भी सुचारू संचालन करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने 4 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाली मतगणना की तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मतगणना स्थल पर आवश्यक सामग्री, ग्रीष्म ऋतु की दृष्टिगत पेयजल व्यवस्था, पास, बिजली आपूर्ति, चिकित्सा ,वीडियोग्राफी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री सिंह ने केडी गेट से इमली चौराहे के चौड़ीकरण कार्य को सामंजस्य और समन्वय तथा बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए प्रशासन, पुलिस और नगरनिगम के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी।

Leave a reply