शिप्रा नदी के घाटों पर अधिक काई जमी होने के कारण फिसलकर घायल हो रहे श्रद्धालु
उज्जैन- उज्जैन में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालु शिप्रा नदी में स्नान करने के लिये पहुंचते है। शिप्रा नदी के घाटों पर इन दिनों अधिक काई जमी होने के कारण श्रद्धालुओं के नदी में पैर रखते ही श्रद्धालु सीढ़ियों से फिसलकर गिर रहे हैं। फिसलने के कारण उनके सिर, हाथ, पैरों में गंभीर चोट लग रही है।