मंदिर समिति ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये, निर्गम द्वार पर पुराने म्यूजियम भवन में दान काउंटर और लड्डू प्रसाद काउंटर प्रारंभ किया
उज्जैन- हजारों की संख्या में भक्त प्रतिदिन विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान बाबा महाकाल के दर्शन के करने के लिये आते हैं। मंदिर समिति ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये। अब निर्गम द्वार की ओर जाने वाले मार्ग पर पुराने म्यूजियम भवन में दान काउंटर और लड्डू प्रसाद काउंटर प्रारंभ किया है।