आज नवतपा का तीसरा दिन रहा, नवतपा के तीसरे दिन भी उज्जैन में गर्मी का असर अधिक रहा गर्म हवा चलने के साथ-साथ तपन भी रही
उज्जैन- आज नवतपा का तीसरा दिन है। नवतपा के तीसरे दिन भी उज्जैन में गर्मी का असर अधिक रहा गर्म हवा चलने के साथ-साथ तपन भी रही। गर्मी के इस मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को करना पड़ रहा है। गर्मी अधिक और अस्पताल में साधन कम होने की कारण मरीज के परिजन को अपने घर से पंखे लेकर आना पड़ रहा है। तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया।