अपने उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए बच्चों ने ली विभिन्न कोर्सेस की जानकारी
अपने उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए बच्चों ने ली विभिन्न कोर्सेस की जानकारी
उज्जैन | दैनिक भास्कर एवं अवंतिका यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एजुकेशन फेयर का रविवार की शाम समापन हो गया। एजुकेशन फेयर के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने अपने उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए विभिन्न कोर्सेस की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने यहां मौजूद यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज के स्टॉलों का विजिट कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों ने नए-नए कोर्स की जानकारी प्राप्त की। यहां पहुंचे 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने अपने उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज का चयन किया। फेयर में शामिल यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज विद्यार्थियों को एडमिशन पर स्कॉलरशिप का लाभ भी देंगे। उन्हें यहां पर एक्सपर्ट द्वारा मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। आगे भी शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे।
इस दौरान डायरेक्टर फ्यूचर विजन कॉलेज राजेश पंड्या एवं पंकज चांदोलकर, दैनिक भास्कर के सिटी चीफ बसंत शर्मा, सीनियर मार्केटिंग मैनेजर अजब मेवाड़ा, ब्रिलसेंस एम्पावरिंग बिजनेस फॉर ग्रोथ के डायरेक्टर आदेश जैन आदि उपस्थित थे। एजुकेशन फेयर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहा। रविवार होने से विद्यार्थियों की पूरे समय भीड़ रही। फेयर के दौरान विद्यार्थियों की मानसिक क्षमता और कौशल का परीक्षण करने के लिए साइकोमेट्रिक विशेषज्ञ सचिन भटनागर एवं स्वाति भटनागर ने विद्यार्थियों को टेस्ट के माध्यम से उनकी रुचि एवं क्षमता की जांच कर मार्गदर्शन प्रदान किया।
तीन दिवसीय एजुकेशन फेयर के अंतिम दिन विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने उपस्थित होकर फेयर में शामिल विभिन्न स्टॉलों पर मौजूद प्रतिनिधियों से चर्चा की एवं उन्हें सम्मानित किया। निगम आयुक्त पाठक ने कहा कि शैक्षणिक जगत को इस तरह के आयोजन कई तरह से लाभांवित करते हैं और इनसे विद्यार्थियों की न सिर्फ समस्याओं का समाधान होता है, बल्कि कॅरियर को लेकर उनके मन में जो जिज्ञासाएं होती हैं वह भी दूर हो जाती हैं। इसलिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।
अवंतिका यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एडमिशन एंड आउटरीच डेनिस रिचर्ड ने बताया कि तीन दिन तक लगे इस फेयर में सैकड़ों विद्यार्थियों और अभिभावकों ने भाग लिया।
फेयर में इनकी रही महत्वपूर्ण भागीदारी
एजुकेशन फेयर में अवंतिका यूनिवर्सिटी, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर, फ्यूचर विजन कॉलेज, कौटिल्य एकेडमी, कल्पाक्ष, एडवांस कॉलेज, प्रशांति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, अक्सा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, लालबहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट इंदौर, श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर, एक्सीलेंस स्पोकन इंग्लिश, मॉर्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट आदि के साथ ही रेडियो पार्टनर के रूप में रेडियो दस्तक एवं फूड पार्टनर बाफना 'S रेस्टोरेंट एंड कैफे शामिल हैं। कार्यक्रम प्रबंधन ब्रिलसेंस एम्पावरिंग बिजनेस फॉर ग्रोथ ने किया।