top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री अंगारेश्वर मंदिर में 91 लाख से अधिक की आय

श्री अंगारेश्वर मंदिर में 91 लाख से अधिक की आय


श्री मंगलनाथ मंदिर के पीछे ग्राम कमेड़ में शिप्रा किनारे स्थित शासन संधारित मंदिर श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में आने वाले भक्तों द्वारा भेंट पेटी में दान करने व मंदिर में होने वाली पूजन के लिए शासकीय रसीद से एक वर्ष 91 लाख 45 हजार 350 रूपए की आय हुई है। मंदिर में देशभर के श्रद्धालु भात पूजन व अन्य पूजन कराने के लिए पहुुंचते है।

श्री अंगारेश्वर मंदिर के प्रबंधक व प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि श्री अंगारेश्वर मंदिर पर प्रतिदिन भात पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालु व बड़ी संख्या में है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु अपनी मनोकामना के लिए यहां भात पूजन, मंगल शांति व अन्य पूजन करवाते है। कलेक्टर के निर्देश पर देव स्थान प्रशासन की संभागीय स्तर की शासकीय रसीदें काटी जाती है। पूजन के लिए अलग अलग रसीदें जिसमें 100 रूपए, 150 रूपए व 200 रूपए का शुल्क दान के रूप में मंदिर समिति द्वारा लिया जाता है। वित्तीय वर्ष

1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक एक वर्ष के दौरान शासकीय रसीदों व भेंटपेटी के माध्यम से कुल 91 लाख 45 हजार 350 रूपए की आय हुई है। प्रबंधक शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शासकीय रसीदों में इजाफा हुआ है। मंदिर के सचिव व तहसीलदार प्रकाश परिहार द्वारा लगातार मंदिर की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। उनके द्वारा मंदिर पर बारकोड लगाने की अनुमति भी दी है।

जल्द ही] मंदिर पर बारकोड लगाए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन के माध्यम से मंदिर में दान दे सकें। यह दान राशि सीधे मंदिर के खाते में जमा होगी। मंदिर के अध्यक्ष व एसडीएम राजाराम करजरे ने बताया कि मंगलनाथ मंदिर के आगे ब्रिज से श्री अंगारेश्वर मंदिर आने के लिए मार्ग निर्माण का कार्य वर्तमान में चल रहा है। इस मार्ग के जल्दी ही पूर्ण होने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी।

Leave a reply