top header advertisement
Home - उज्जैन << नौतपा का दूसरा दिन... उज्जैन में सड़कों पर सन्नाटा

नौतपा का दूसरा दिन... उज्जैन में सड़कों पर सन्नाटा


25 मई से नवतपा का दौर शुरू हो गया है। यह दौर 2 जून तक रहेगा। लिहाजा इस दौरान भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है। तेज गर्मी से बचाव के लिए लोग कई तरह के जतन कर रहे हैं। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि राजस्थान की ओर से गर्म हवाएं आने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।

नौतपा शुरू होने के दूसरे दिन ही सुबह से ही गर्मी बढ़ गई है। हालत यह है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा शहर के लोगों की भीड़ शिप्रा नदी पर दिखने लगी है। लोग भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए नदी में जल क्रिड़ा का आनंद ले रहे है। सुबह से दोपहर तक बच्चों से लेकर वृद्ध लोग नदी में डुबकी लगा रहे हैं।

बता दें कि शनिवार को दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक रहा है। वहीं रविवार रात का तापमान तापमान 31 डिग्री दर्ज हुआ है। ऐसे में रात में भी लोगों को गर्मी और उमस के कारण परेशान होना पड़ रहा है। घरों में रहकर ही लोग एसी, कुलर, पंखे का सहारा ले रहे है।

वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त का कहना है कि नौतपा के साथ ही राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं के कारण भी दिन के तापमान में बढ़ोत्री हुई है। वहीं रात में भी तापमान 31 डिग्री पर है। उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल में टकराने वाले तुफान के बाद उस ओर से आने वाली हवाओं के कारण एक-दो दिन में कुछ थोड़ी बहुत राहत तापमान में हो सकती है।

Leave a reply