top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सी.पी.आर. प्रशिक्षण का शिविर का आयोजन

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सी.पी.आर. प्रशिक्षण का शिविर का आयोजन


उज्जैन 26 मई 2024 ।   श्री महाकाल महालोक में स्थित मानसरोवर भवन, प्रथम तल प्रोटोकॉल ऑफिस के समीप में श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रबंध समिति द्वारा 10 बेड के चिकित्सालय का संचालन किया जाता  है। 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की मंशानुसार मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा डॉ. विजय गर्ग (फिजिशियन एवं हृदयरोग विशेषज्ञ) प्रोफेसर, आर.डी.गार्डी मेडिकल कॉलेज के नेतृत्व में प्राथमिक चिकित्सा ईकाई, श्री महाकाल लोक स्थित मानसरोवर भवन, प्रथम तल प्रोटोकॉल ऑफिस के समीप में सी.पी.आर. ट्रेनिंग एवं डेमोस्ट्रेशन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  प्रातः 10 से व सायः 05 से 07 बजे तक किया गया है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए मन्दिर में कार्यरत सभी स्टाफ को डॉक्टर के पहुँचने के पूर्व आवश्यकता के अनुरूप व्यक्ति को सी.पी.आर. देकर किस प्रकार से उपचार किया जा सकता है, इसका प्रशिक्षण दिया गया। 

ज्ञात हो कि, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 10 बेड का  प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित है । इसके अतिरिक्त मंदिर के प्रवेश व निर्गम द्वार पर भी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहती है ।  

डॉ. गर्ग द्वारा मंदिर-के पुजारी-पुरोहित, मंदिर कर्मचारी, आउटसौर्स कर्मचारी एवं ड्युटीरत् पुलिसकर्मियों को सी.पी.आर. ट्रेनिंग एवं डेमोस्ट्रेशन दिया गया। 

मंदिर प्रबंध समिति की चिकित्सा इकाई के डॉ. देवेन्द्र परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि,  सी.पी.आर. ट्रेनिंग व डेमोस्ट्रेशन प्रातः 10 से किया गया । यही प्रशिक्षण  द्वितीय शिफ्ट के स्टाफ हेतु सायं 05 से 07 बजे तक पुनः दिया जाएगा ।

Leave a reply