top header advertisement
Home - उज्जैन << तरणताल चौपाटी के सा​मने दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत

तरणताल चौपाटी के सा​मने दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत


देवास रोड पर तरणताल चौपाटी के सामने दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया शुक्रवार देर रात तरणताल चौपाटी पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक स्पोर्ट्स बाइक का चालक दशहरा मैदान निवासी 21 वर्षीय लोकेश पिता आदिनारायण पाठक आैर दूसरी बाइक का चालक अमन पिता इलियास खान निवासी पुरानी मस्जिद के पास गांधीनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान लोकेश पाठक की मौत हो गई। लोकेश फ्रीगंज में एक गिफ्ट हाउस में सेल्समैन के रूप में काम करता था। लगभग 7 महीने पहले ही उसने आर-1 स्पोर्ट्स बाइक खरीदी थी। इधर, शनिवार रात तक भी अमन खान की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से हादसा हुआ। सुबह पुलिस अमन के बयान लेने अस्पताल भी पहुंची लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं।

Leave a reply