जल निकासी में बाधा वाले अवैध निर्माणों को हटाएं
नगर में जल निकासी में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को चिह्नित कर उन्हें हटाया जाएं। संबंधित एसडीएम, नगर निगम, होमगार्ड का अमला भ्रमण कर ऐसे निर्माणों को चिह्नित कर बारिश पूर्व इन्हें हटवाएं।
ये निर्देश कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने दिए। वे शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन में बाढ़ आपदा नियंत्रण की बैठक ले रहे थे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिले में कहीं भी बाढ़ आपदा की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए सभी इंतजाम व तैयारियां कर ली जाएं। बिजली कंपनी खराब ट्रांसफार्मर, पोल-लाइन को दुरुस्त करें। कहीं भी बिजली जाने की समस्या के निराकरण में लेटलतीफी न हो। स्वास्थ विभाग सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाई का इंतजाम कर लें। जिले के ऐसे दूरस्थ क्षेत्र जहां संपर्क टूटने की स्थिति निर्मित होती हो, वहां राशन की पर्याप्त व्यवस्था कर दी जाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना ने कंट्रोल रूम का प्रभावी ढंग से संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।