नौतपा में सूर्य के तीखे तेवर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा
नौतपा शनिवार से शुरू हो गया। नौतपा ने पहले दिन ही अपने तीखे तेवर दिखाए। सुबह से ही सूर्य की तेज किरणें आग उगलने थी। लू के तेज थपेड़ों ने आम जनजीवन को प्रभावित किया। बाजारों में सन्नाटा दिखा। आवश्यक कामकाज के लिए ही लोग घरों से बाहर मुंह पर कपड़ा बांधकर और सिर पर टोपी लगाकर निकले। शाम 6 बजे भी तापमान 41 डिग्री था।
शनिवार को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ नगर सहित ग्रामीण अंचल भट्टी की तरह तपा। एसी, कूलर भी बेअसर साबित हुए। सुबह 11 बजे से सूर्य की तेज तपिश के चलते नगर के बाजारों में भी सन्नाटा रहा। सिर्फ इक्का-दुक्का ग्राहकी छोड़ पूरा बाजार खाली नजर आया। बता दें नौतपा में जहां नगरवासियों का हाल बेहाल है, वहीं नौतपा की आग उगलती गर्मी खेतों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। घुड़ावन के किसान राजेश धाकड़, भाटखेड़ी के किसान राकेश धाकड़ ने बताया कि नौतपा में किसान खेतों में गहरी जुताई कर उसे तैयार करता है। क्योंकि इस दौरान सूर्य की तेज तपिश से मिट्टी अच्छी तरह सूख जाती है, जिससे बारिश में यह मिट्टी अधिक पानी सोखती है, जो फसलों के लिए लाभदायक होती है। नौतपा में सूर्य की गर्मी से खेतों में जहरीले जानवर भी समाप्त हो जाते हैं।