राज्य स्तरीय चैंपियनशिप पर उज्जैन का कब्जा
उज्जैन | मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जबलपुर जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 24-25 मई को राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर महिला/पुरुष इक्युपड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन जबलपुर के गीतायान हॉल खमरिया में आयोजित किया गया। उज्जैन जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जयसिंह यादव व सचिव कमल नंदवाना ने बताया लगातार दो दिन चली प्रतियोगिता में 33 पाइंट के साथ सब जूनियर पुरुष टीम चैंपियनशिप में उज्जैन जिला ने फर्स्ट रनरअप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
इसके अतिरिक्त महिला वर्ग सब जूनियर में अक्षिता श्रीवास्तव 84 किलोग्राम में गोल्ड मेडल, जूनियर वर्ग में देवेंद्र प्रजापत 53 किलोग्राम ब्रांज मेडल, रोहित कराड़िया 59 किग्रा ब्रांज मेडल, सब जूनियर वर्ग में समीर अली 74 किग्रा गोल्ड मेडल, मोहम्मद शोएब 120 किग्रा में गोल्ड मेडल, मोहम्मद ग्वालियर वाला 74 किग्रा सिल्वर मेडल आदि द्वारा अपने वजन व वर्ग समूह में मेडल अर्जित कर उज्जैन जिले का नाम मध्यप्रदेश में गौरवान्वित किया। उज्जैन टीम के कोच की अहम भूमिका पूर्व पावर लिफ्टर एजाज अहमद (मतीन) द्वारा निभाई गई। इस उपलिब्ध पर संस्था प्रमुख नरेंद्र मालवीय, बलराम यादव, शोएब कुरैशी, अनिल चावंड, आनंद सोलंकी, अभिषेकसिंह राठौर, अरविंद शुक्ला, राजेश भारती, अजय जाधव आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की।