कार के कांच फोड़े, रोका तो जान से मारने की धौंस दी
उज्जैन | नागझिरी थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक व्यक्ति की घर के सामने रखी कार के कांच फोड़ दिए आैर रोकने पर जान से मारने की धौंस दी।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया शिप्रा विहार नागझिरी निवासी मोहित पिता संतोष विश्वकर्मा के घर के सामने ही कार रखी हुई थी। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 3.50 बजे अन्नपूर्णानगर में रहने वाले विशाल आैर अमन नामक दो बदमाशों कार के कांच में तोड़फोड़ कर दी। आवाज सुनकर जब मोहित घर के बाहर आए आैर दोनों को रोका तो उन्होंने मोहित को जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने मोहित की शिकायत पर धारा 294, 427, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।