top header advertisement
Home - उज्जैन << सद्भावना के भाव को परिलक्षित करता केडी गेट से इमली तिराहा चौड़ीकरण -निगम आयुक्त आशीष पाठक

सद्भावना के भाव को परिलक्षित करता केडी गेट से इमली तिराहा चौड़ीकरण -निगम आयुक्त आशीष पाठक


उज्जैन- उज्जैन धार्मिक एवं सद्भावना का केंद्र रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण है  के डी गेट से इमली तिराहा चौराहा का चौड़ीकरण कार्य, जहां नागरिकों के समर्पण एवम् सहयोग से यह कार्य पूर्णता की ओर है।
यह बात आयुक्त श्री आशीष पाठक ने कही आपने कहा की नागरिकों के सहयोग के बिना शांति पूर्ण रूप से यह कार्य होपाना असंभव था नागरिकों के सहयोग के कारण ही यह कार्य संभव हो पाया है जिला प्रशासनिक  एवं निगम अमले द्वारा कार्यवाही दौरान धार्मिक स्थल को हटाने के पूर्व एवम् पश्चात मूल भावनाएं आहत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा गया।
 गुरुवार से आरंभ हुई केडीगेट से इमली चौराहा तक चौड़ीकरण कार्यवाही अंतर्गत आ रहे धार्मिक स्थलों को हटाए जाने की कार्यवाही शुक्रवार को भी जारी रही। आयुक्त श्री आशीष पाठक के मार्गदर्शन में संपूर्ण निगम अमले द्वारा शेष रहे धार्मिक स्थलों तथा भवनों को हटाने की कार्यवाही गई।
 निगम आयुक्त ने केडी गेट से इमली तिराहा तक का निरीक्षण कर नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के निर्देश निगम अधिकारी को दिए। कार्यवाही शनिवार को भी जारी रहेगी।

Leave a reply