एसडीआरएफ एवं होमगार्ड द्वारा फिर की गई जीवन रक्षा
उज्जैन- मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी के तट रामघाट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु
स्नान करने पहुंचते हैं I होमगार्ड एवं एसडीआरएफ डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री संतोष कुमार जाट द्वारा
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर सुरक्षा हेतु रामघाट पर एसडीआरएफ/ होमगार्ड के 30 जवानों
को तैनात किया गया है I इन्हीं कोशिशें के चलते रामघाट पर आए दिन हो रही डूब की घटनाओं में कमी
आई है I
शुक्रवार को राजस्थान के सिरोही से आए श्रद्धालु अशोक कुमार रामघाट के सिद्ध आश्रम पर
स्नान करते समय डूबने लगे, जिन्हें घाट पर मुस्तैदी से तैनात पेट्रोलिंग कर रहे एसडीएआरएफ जवान
जितेंद्र थावलिया एवं दीपक सोनी के द्वारा सुरक्षित बचाया गया I