अलखधाम नगर स्थित साईं बाबा मंदिर में सांई बाबा का 11 प्रकार के आम के रस से अभिषेक होगा
उज्जैन- अलखधाम नगर स्थित साईं बाबा मंदिर में सांई बाबा का 11 प्रकार के आम के रस से अभिषेक होगा। 251 किलो के आम के रस से साईं बाबा का अभिषेक होगा। इसके साथ ही साईं बाबा का पवित्र नदियों के जल, सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक होगा। गर्मी से राहत के लिये साईं बाबा का अभिषेक किया जायेंगा।