केडी गेट से इमली तिराहा चौड़ीकरण वाले मार्ग में आने वाले धार्मिक स्थलों को आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से शांतिपूर्वक लोगों ने हटाया
उज्जैन- केडी गेट से इमली तिराहा चौड़ीकरण वाले मार्ग में आने वाले धार्मिक स्थलों का दूसरे दिन शुक्रवार को भी बचे हुये प्रभावित हिस्सों को हटाने व शिफ्ट करने का कार्य चलता रहा। धार्मिक स्थलों के बचे हुये प्रभावित हिस्सों को हटाने व शिफ्ट करने का कार्य जनसहयोग से चलता रहा।