पद्माखेड़ी में दो पक्षों के विवाद में घर में आग लगाई, दो गोवंश जिंदा जले
घट्टिया थाना क्षेत्र की पानबिहार चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पद्माखेड़ी में दो पक्षों के विवाद के चलते एक घर में आग लगाने की घटना हुई, जिसमें दो गोवंश जिंदा जल गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार शाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर पिपलई रोड पर चक्काजाम कर दिया। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति आैर उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया ग्राम पद्माखेड़ी निवासी ओमप्रकाश गुर्जर ने एक युवती के साथ लव मैरिज की है। युवती का पूर्व में तराना के समीप ग्राम देवीखेड़ा निवासी आसाराम गुर्जर के साथ संबद्ध तय हुआ था। इसके बाद से आसाराम द्वारा ओमप्रकाश पर 90 लाख रुपए देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस मामले को लेकर एक बार पंचायत भी बैठी लेकिन निराकरण नहीं हुआ। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे आसाराम अपने कुछ साथियों के साथ ओमप्रकाश के कच्चे घर में आग लगा दी।
आग लगते ही ओमप्रकाश घर के बाहर निकले तो वहां आसाराम आैर उसके साथी भागते हुए दिखाई दिए। आगजनी में ओमप्रकाश के घर के एक हिस्से में बंधे दो गोवंश जिंदा जल गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद शाम करीब 4.30 बजे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर पिपलई रोड पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस आैर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे आैर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ। पानबिहार चौकी प्रभारी डामोर ने बताया मामले में आसाराम आैर उसके साथियों के खिलाफ धारा 436, 386, 439, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस की एक टीम आसाराम की तलाश में ग्राम देवीखेड़ा भी पहुंची लेकिन आसाराम के घर पर ताला लगा हुआ था।