top header advertisement
Home - उज्जैन << हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरु गोरखनाथजी का प्राकट्य उत्सव

हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरु गोरखनाथजी का प्राकट्य उत्सव


उज्जैन | खत्रीवाड़ा स्थित भागवान गुरु गोरखनाथ धर्मशाला में गुरु गोरखनाथजी का प्राकट्य उत्सव नाथ योगी समाज के परिवारों ने मनाया। धर्मशाला के ट्रस्टी उमेशनाथ सोलंकी ने बताया प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नाथ योगी परिवारों ने सामूहिक रूप से जनकल्याण के लिए यज्ञ में आहुतियां दी। पश्चात गुरु गोरखनाथ चालीसा पाठ व गुरु गोरखनाथ की आरती की गई। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। समाजजन का दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया गया। अध्यक्षता धर्मशाला अध्यक्ष महेश पटेल भोपाल ने की। कार्यक्रम में प्रो. एमएल नाथ, सचिव हरिनारायण, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण, अमरसिंह, मनोहर नाथ सहित समाजजन मौजूद थे। प्राकट्य उत्सव के तहत धर्मशाला में समाजजन ने यज्ञ में आहुतियां दी।

Leave a reply