top header advertisement
Home - उज्जैन << गर्मी से राहत के लिए साईं बाबा का आज 11 प्रकार के आम के रस से अभिषेक

गर्मी से राहत के लिए साईं बाबा का आज 11 प्रकार के आम के रस से अभिषेक


उज्जैन | भीषण गर्मी की तपन से राहत के लिए अलखधाम नगर स्थित साईं मंदिर में सांई बाबा का 11 प्रकार के 251 किलो आम के रस से अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही पवित्र नदियों के जल, सुगंधित द्रव्यों से साईं बाबा का अभिषेक होगा। ट्रस्टी ओम बंसल व प्रबंधक चंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया रविवार सुबह 9 बजे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सांई बाबा के मंदिर में ग्रीष्म ऋतु की तपन से राहत देने के लिए वैष्णव संप्रदाय की प्राचीन परंपरा अनुसार अभिषेक होगा। राज्यसभा सांसद संत उमेशनाथ महाराज के सान्निध्य में सांई बाबा के अभिषेक पश्चात महाआरती होगी। सुबह 11 बजे से प्रसाद वितरण होगा।

Leave a reply