top header advertisement
Home - उज्जैन << यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने से धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं यात्री

यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने से धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं यात्री


महिदपुर कस्बे में यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण यात्री सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं। स्थानीय बस स्टैंड पर रोजाना करीब 10 से 15 बसों का आना-जाना होता है। इन बसों में गांव सहित आसपास के कई गांव के लोग यात्रा करते हैं। बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने से सवारियों को धूप, सर्दी और बारिश में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है।

धूप के कारण सवारियां परेशान होती रहती है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती हैं, जिन्हें कई बार सड़क पर जमीन पर बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। बारिश होने की स्थिति में यात्रियों को बस स्टैंड पर बनी दुकानों में बैठकर बस का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय रहवासियों ने प्रशासन से गांव में यात्री प्रतीक्षालय बनवाने की बात कही है। गांव से रोजाना गुना, नईसराय, ईसागढ़, म्याना, अशोकनगर, शिवपुरी आदि स्थानों के लिए बड़ी संख्या में बसों का आना-जाना होता है। महिदपुर | इस तरह धूप में खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं यात्री।

Leave a reply