top header advertisement
Home - उज्जैन << मांस का अवैध कारोबार करने वाले पर रासुका लगाई

मांस का अवैध कारोबार करने वाले पर रासुका लगाई


उज्जैन| अवैध रूप से मांस का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति पर रासुका की कार्रवाई की गई है। आरोपी पर 25 अपराध दर्ज हैं।

कोट मोहल्ला निवासी 54 वर्षीय शकील पहलवान पिता गुल्लू खान कोट मोहल्ला की गली नंबर-6 में अवैध रूप से पशु वध कर मांस का कारोबार कर रहा था। एएसपी जयंत राठौर, सीएसपी ओपी मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस ने शकील को गिरफ्तार कर एनएसए की कार्रवाई की जाकर एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा जिला दंडाधिकारी के कार्यालय पेश किया गया। जिला दंडाधिकारी द्वारा शकील पहलवान का जेल वारंट तीन माह रासुका के अंतर्गत केंद्रीय जेल भैरवगढ़ का तैयार किया गया।

Leave a reply