top header advertisement
Home - उज्जैन << सोना-चांदी के भाव में उतार जारी

सोना-चांदी के भाव में उतार जारी


पिछले चार दिनों से स्थानीय बाजार में सोने-चांदी के भावों में उतार जारी है। इन चार दिनों में सोने में 1800 रुपए तो चांदी में करीब 1300 रुपए की नरमी आई है। शुक्रवार को फिर सोने में 400 रुपए और चांदी में 200 रुपए की कमी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 2341 डॉलर प्रति औंस व चांदी की कीमत 3054 सेंट रही। वैश्विक बाजार में सोना ऊपर में 2343 व नीचे में 2325 डॉलर रहा और चांदी ऊपर में 3060 व नीचे में 3004 सेंट रही। स्थानीय सराफा बाजार में सोना केडबरी 72200 एक दिन पूर्व 72600 आरटीजीएस में 73800 सोना 22 कैरेट 67650 चांदी चौरसा 87200 एक दिन पूर्व 87400 आरटीजीएस में 91200 चांदी टंच 87300 रुपए। रतलाम| सोना 72200 जेवरात 66135 चांदी 87400 रुपए। उज्जैन| सोना 24 कैरेट 72200 सोना 22 कैरेट 66800 चांदी 87200 रुपए किलो।

Leave a reply