top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं पर पानी की बौछार

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं पर पानी की बौछार


महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत देने के लिए परिसर में ठंडे पानी का छिड़काव किया जा रहा है। परिसर में लगे कारपेट को भी लगातार ठंडा रखा जा रहा है। नंदी हॉल में कूलर लगाए गए हैं।

आज नौतपा का पहला दिन है, इसके बाद भी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं है। गर्मी में कतार में लगे श्रद्धालुओं के पैर नहीं झुलसें, इसके लिए मंदिर समिति ने 10 कर्मचारियों की ड्यूटी पूरे परिसर को ठंडा रखने के लिए लगाई है।

उज्जैन में पिछले 6 दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है। 7 साल बाद गुरुवार को पारा 45 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है।

रिकॉर्ड बना रही है गर्मी

वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त का कहना है कि सात वर्ष बाद मई में दिन का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके पहले 19 मई 2016 को दिन का पारा 45.5 डिग्री पर रहा था। 21 मई 2010 में सबसे अधिक 46 डिग्री तापमान दर्ज हो चुका है।

Leave a reply