top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन | जिला कराते एसोसिएशन के मार्गदर्शन में टाइगर मार्शल आर्ट्स एकेडमी ने दो दिवसीयउज्जैन | जिला कराते एसोसिएशन के मार्गदर्शन में टाइगर मार्शल आर्ट्स एकेडमी ने दो दिवसीय

उज्जैन | जिला कराते एसोसिएशन के मार्गदर्शन में टाइगर मार्शल आर्ट्स एकेडमी ने दो दिवसीयउज्जैन | जिला कराते एसोसिएशन के मार्गदर्शन में टाइगर मार्शल आर्ट्स एकेडमी ने दो दिवसीय


उज्जैन | जिला कराते एसोसिएशन के मार्गदर्शन में टाइगर मार्शल आर्ट्स एकेडमी ने दो दिवसीय c गत दिवस स्वर्णकार धर्मशाला में हुआ।

एसो. अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी व सचिव पं. दीपक पांडे ने बताया आयोजन के लिए कराते-डो एकेडमी ऑफ इंडिया के ​डिप्टी चीफ इंस्ट्रक्टर एवं मध्यप्रदेश कराते एसोसिएशन के महासचिव शिहान जमाल ए नासिर मुख्य परीक्षक के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों की कलर बेल्ट परीक्षा ली गई। इसमें 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एक दिवसीय टेक्निकल सेमिनार भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व एसोसिएशन व टाइगर मार्शल आर्ट एकेडमी के पदाधिकारियों ने मुख्य परीक्षक का स्वागत किया। जूनियर यलो बेल्ट 5 खिलाड़ियों, सीनियर यलो बेल्ट 16 खिलाड़ियों, जूनियर ऑरेंज बेल एक खिलाड़ी ने प्राप्त किया। बेल्ट सेरेमनी में अतिथियों ने बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों को बेल्ट देकर व पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान एसो. संरक्षक यूएस छाबड़ा, हरदयालसिंह ठाकुर, समाजसेवी राकेश सोनी, संजय जोगी आदि मौजूद थे। आभार एकेडमी के जमीर अब्बास ने माना।

Leave a reply