उज्जैन में केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा
उज्जैन में केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा, जिसमें धार्मिक स्थलों के प्रभावित हिस्सों को हटाने और शिफ्ट करने का काम जनसहयोग से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्य में लोगों ने आपसी सामंजस्य और समन्वय से स्वेच्छा से धार्मिक स्थलों के हिस्सों को हटाया। अब इस मार्ग पर बिजली के पोल पर तार खींचने का काम प्राथमिकता में है।
जनता की अपेक्षा है कि जिस तरह वे विकास के इस कार्य में सहयोग दे रहे हैं, प्रशासन को भी अपने वादों पर कायम रहना होगा। खासकर, बिजली के पोल नाली के बाहर करके लाइन खींचने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में किसी भी भवन, प्रतिष्ठान या धार्मिक स्थल को नुकसान न हो।
प्रशासन की संयुक्त टीम ने जन सहयोग से गुरुवार और शुक्रवार को इस मार्ग पर स्थित 18 धार्मिक स्थलों के आगे के हिस्सों को तोड़ने और उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने का काम पूरा किया है। अब प्रशासन इस मार्ग पर बिजली के पोल, तार खींचने, और अधूरे नाली निर्माण के काम की तरफ बढ़ रहा है। केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग पर तीन चौराहे बनाए जाएंगे, जिसमें सबसे बड़ा चौराहा लालबाई-फूलबाई माता मंदिर के पास बनेगा। इसके लिए पाटीदार धर्मशाला और दो भवनों की जमीन ली जा रही है। चौराहे पर माताजी के दोनों मंदिरों के बीच और आसपास रास्ता बनाया जाएगा।
कलेक्टर नीरजकुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार, धार्मिक स्थलों को हटाने से पहले और दौरान, सभी संप्रदायों के व्यवस्थापकों और प्रमुख लोगों से चर्चा कर समन्वय स्थापित किया गया ताकि किसी भी संप्रदाय की धार्मिक भावना आहत न हो। निगमायुक्त आशीष पाठक ने बताया कि चौड़ीकरण के कार्य में जनता का खूब सहयोग मिल रहा है और बिजली के पोल पर लाइन खींचने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि जनता को कम से कम नुकसान हो।