top header advertisement
Home - उज्जैन << एसडीआरएफ एवं होमगार्ड द्वारा फिर की गई जीवन रक्षा

एसडीआरएफ एवं होमगार्ड द्वारा फिर की गई जीवन रक्षा


उज्जैन 24 मई- मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी के तट रामघाट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु
स्नान करने पहुंचते हैं I होमगार्ड एवं एसडीआरएफ डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री संतोष कुमार जाट द्वारा
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर सुरक्षा हेतु रामघाट पर एसडीआरएफ/ होमगार्ड के 30 जवानों
को तैनात किया गया है I इन्हीं कोशिशें के चलते रामघाट पर आए दिन हो रही डूब की घटनाओं में कमी
आई है I
शुक्रवार को राजस्थान के सिरोही से आए श्रद्धालु अशोक कुमार रामघाट के सिद्ध आश्रम पर
स्नान करते समय डूबने लगे, जिन्हें घाट पर मुस्तैदी से तैनात पेट्रोलिंग कर रहे एसडीएआरएफ जवान
जितेंद्र थावलिया एवं दीपक सोनी के द्वारा सुरक्षित बचाया गया I
इसके अतिरिक्त 21 मई को भी भोपाल से आए रोहन सिंह उम्र 26 वर्ष  सिद्ध आश्रम घाट पर
स्नान करने के दौरान डूबने लगे जिन्हें ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ जवान सुभाष नवरंग द्वारा शिप्रा
तैराक दल की सहायता से सुरक्षित बचाकर प्राथमिक उपचार दिया गया एवं चिकित्सकीय इलाज हेतु
अस्पताल भेजा गया I
एसडीआरएफ एवं होमगार्ड जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा बताया गया कि मोक्षदायिनी
शिप्रा नदी के तट पर बने रामघाट पर एसडीआरएफ जवानों को 3 शिप्टों में मय मोटर बोट, इंजन एवं
आपदा उपकरणों के साथ तैनात किया गया है, जो अपनी ड्यूटी के दौरान रामघाट पर निरंतर पेट्रोलिंग
कर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकते हैंl जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा जवानों का
उत्साहवर्धन कर उन्हें नगद पुरस्कार से पुरस्कार किया गयाl

Leave a reply