पालतू कुत्ते को लात मारने की बात पर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया
उज्जैन- पालतू कुत्ते को लात मारने की पर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। चकोर पार्क के समीप रहने वाली आशाबाई पति जितेंद्र भाटी के पालतू कुत्ते को वहीं के रहने वाले रवि उर्फ बारीक पिता मनोज पाल ने लात मार दी थी। लात मारने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया।