top header advertisement
Home - उज्जैन << 2.5 लाख रुपए उधार देने वाले की हत्या

2.5 लाख रुपए उधार देने वाले की हत्या


उज्जैन के पास बिछड़ोद में बुधवार - गुरुवार की दरमियानी रात हुई युवक की हत्या में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक ने एक आरोपी को 2.5 लाख रुपए उधार दिए थे। रकम वापस नहीं लौटना पड़े, इसलिए आरोपी ने हत्या की साजिश रची।

गुरुवार सुबह 9 बजे बिछडौद में सुलिया रोड पर नाले के पास लखन राठौर का शव मिला था। घटि्टया थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया कि गला घोंटकर और सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या की गई है। यह भी पता चला कि बुधवार रात लखन, गांव के ही अजय उर्फ भूरा बैरागी के साथ बाइक से उज्जैन रोड की ओर गया था। कुछ समय बाद वह घर आया और मोबाइल चार्ज पर लगाकर नाग मंदिर की ओर चला गया।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि लखन के घर के पास ही रहने वाले जितेंद्र उर्फ कालू बैरागी से उसका पैसे का लेनदेन था। जितेंद्र उसके साथी सुमित बोडना और राजू मारू से अलग-अलग पूछताछ की गई। सख्ती पर तीनों टूट गए।

आरोपियों की उम्र 18 से 23 साल के बीच है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि लखन ने आरोपी जितेंद्र को कुछ दिन पहले 2.5 लाख रुपए उधार दिए थे। लखन बार-बार उधार लौटाने का कह रहा था, जबकि जितेंद्र का इरादा लौटाने का नहीं था। उसने सुमित और राजू के साथ लखन की हत्या की साजिश रची। इसके तहत बुधवार रात 9 बजे जितेंद्र, लखन को उसके घर से कुछ दूरी से पैसे लौटाने की बात कहकर बाइक से ले गया। उसने लखन को बातचीत में उलझाया, दोनों साथियों को लखन के गले में रस्सी का फंदा डालने का इशारा किया। फंदा डालने के बाद आरोपियों ने पत्थर से उसके सिर पर मारा।

Leave a reply